लायन्स क्लब कटघोरा-छुरी ने गांव में जाकर बांटी राखी और मिठाई…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN कोरबा जिले में द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब से संबंधित संस्था लायन्स क्लब कटघोरा-छुरी के द्वारा नगर के आसपास स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर पूर्व क्लब के द्वारा पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड के ग्राम पचभैया पारा में पहुंचकर ग्रामीणों के बीच खुशियां साझा करी।

इस बीच शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षकों की उपस्थिति में वहां अध्ययनरत सभी बच्चो को राखी, बिस्किट, चिप्स, कुरकुरे, मिक्चर, चाकलेट व मिठाई का वितरण किया जिसे पाकर बच्चे काफी खुश हुए। इसके सांथ ही आंगनबाड़ी केंद्र जुनापारा व महतोपारा में भी वहां कार्यरत सभी महिला कर्मियों को मिठाइयां, बिस्किट, फल, राखी सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

इस आयोजन में नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई लायंस विकास अग्रवाल, विजय गर्ग व विधायक प्रतिनिधि कटघोरा राज जायसवाल के द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ इस अवसर पर गांव के पंच रामकुमार, जोन चेयरमैन घनश्याम शर्मा, क्लब के अध्यक्ष अजय धनोंदिया, कोषाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष द्वितीय राकेश पांडेय, मुकेश गुप्ता, अरुण जोशी, नितिन मित्तल, राकेश शर्मा, लव गर्ग, निखिल मित्तल, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this Article