कोरबा NOW HINDUSTAN कोरबा जिले में भी कोविड और आई फ्लु के प्रकोप के कारण पिछले तीन सालों की तरह इस साल भी जिला जेल में रक्षाबंधन का पर्व सामान्य तरीके से नहीं मनाया जा सका। जेल में बंद कैदी भाईयों की कलाई सूनी ना रहे इसके लिए जेल प्रबंधन राखी ले रहा है और उसे सैनिटाइज कर बंदियों तक पहुंचाया जा रहा है। वहीं, अपने भाई से फोन पर बात करने के लिए बहन को दो मिनट का समय दिया गया है।
कोरबा जिला विद्यानंद ने बताया कि देश में कोविड का प्रकोप लगभग समाप्त हो चुका है लेकिन आई फ्लु का खतरा अभी भी बना हुआ है। यही वजह है कि जिला जेल में बंद कैदियों को पिछले तीन साल की तरह इस साल भी बहने राखी नहीं बांध सकी। हालांकि, जेल प्रबंधन कैदी भाइयों की कलाई सूनी ना रहे इसके लिए विशेष व्यवस्था कर रखी थी। जिसके तहत जेल आने वाली बहनों से राखी लेकर उसे सैनिटाइज किया गया और फिर कैदियों तक पहुंचाया गया। साथ ही हर कैदी के लिए दो मिनट का समय निर्धारित किया गया ताकि फोन पर बहने अपने भाईयों से बात कर सके।
रक्षाबंधन के पावन पर्व को लेकर जेल प्रबंधन ने कैदियों के खाने के लिए विशेष व्यवस्था की। वर्तमान में जिला जेल में 17 महिलाएं सहित कुल 246 बंदी हैं। महिला बंदियो का उनके भाइयों से बात कराने की व्यवस्था भी जेल प्रबंधन के द्वारा की गई। कुल मिलाकर जब तक संक्रामक बीमारियों का प्रभाव कम नहीं होगा तब तक जेल में मनाई जाने वाले सभी त्यौहार पर पाबंदी लगी रहेगी।