कोरबा NOW HINDUSTAN कोरबा जिले में स्थापित वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) अपने संयंत्र से ग्राम गोपालपुर तक 4,00,000 वोल्ट की डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन को पुनः चार्ज करने जा रहा है।
जानकारी के अनुसार यह लाइन वर्ष 2016 से चार्ज नहीं है। अब 4,00,000 वोल्ट डबल सर्किट ट्रांसमिशन 3 सितंबर को बालको कंपनी के द्वारा पुनः चार्ज किया जा रहा हैं। इसके लिये बालको प्रबंधन ने उक्त स्थान के स्थानीय नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी टॉवर पर न चढ़ें और टॉवर से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। ताकि कोइ घटना घटित न हो।