आश्वासन के बाद भी प्रबंधन के द्वारा ध्यान नहीं नहीं देने लगाया आरोप-कटघोरा की सभापति ने …

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN बताया जा रहा हैं की कोरबा जिलान्तर्गत जनपद पंचायत कटघोरा की सभापति व जिला महिला कांग्रेस कमेटी की प्रभा तंवर ने बीते 1 जून को एसईसीएल गेवरा-दीपका के महाप्रबंधक को लिखित ज्ञापन सौंपा था। इस ज्ञापन में बारिश से पूर्व जर्जर हरदीबाजार-दीपका बाइपास मार्ग की मरम्मत व सुधार के बाद में सीसी रोड निर्माण की मांग रखी थी। आरोप लगाते हुए कहा जा रहा हैं की उक्त मांग को प्रबंधन ने गंभीरता से नहीं लिया।
इस पर प्रभा तंवर ने अपने सहयोगियों व कार्यकर्ताओं के साथ बीते 10 जून को दीपका थाना चौक के पास चक्काजाम प्रदर्शन भी किया। इस दौरान गेवरा-दीपका के जिम्मेदार अधिकारियों ने 10 दिवस के भीतर टेंडर जारी कर सड़क सुधार कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज पर्यंत सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है।
प्रभा सिंह तंवर ने पुन: संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा, गेवरा व दीपका प्रबंधक को सोमवार को ज्ञापन सौंप कर हिदायत दी है कि 10 दिवस के अंदर यदि जनहितकारी कार्य सड़क का सुधार कार्य शुरू नहीं गया है तो जिम्मेदार झूठे अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने के अलावा गेवरा-दीपका महाप्रबंधक निवास का घेराव किया जायेगा जिसकी संपूर्ण जावबदारी एसईसीएल प्रबंधन व जिला प्रशासन की होगी।

- Advertisement -
Share this Article