प्रेरणा महिला मंडल ने पुलिस जवानों को बांधी राखी …

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN  रक्षाबंधन का त्योहार सभी जगह धूमधाम से मनाया गया ,लेकिन ख़ास बात यह रही की प्रेरणा महिला मंडल द्वारा यह रक्षाबंधन का त्योहार कुछ अनोखे ढंग से मनाया गया । प्रेरणा महिला मंडल पहले से ही समाज सेवी कार्य करते आ रही है । इस कड़ी मे एक नई शुरुआत और एक नई पहल करते हुए उन्होंने इस रक्षाबंधन को अनोखे ढंग से मनाया उन्होंने सर्वप्रथम विकास नगर हॉस्पिटल में जाकर Dr. अरविन्द कुमार को रखी बाँधी और उनके स्टाफ़ को भी राखी बाँधी तद् पश्चात उन्होंने कुसमुंडl थाना पहुंचकर TI श्रीमान कृष्ण कुमार वर्मा एवं समस्त थाना स्टाफ़ भाइयों को राखी बाँधी ।

इस कार्यक्रम के संयोजक रही सचिव तुलेश्वरी साहू ,कोषाअध्यक्ष मंजु यादव रही हैं । प्रेरणा महिला मंडल कि अध्यक्ष उमा सोनवानी ने बताया कि यह कार्यक्रम करने का उद्देश्य यह है की भाई तो रक्षा करते ही हैं साथ साथ वे भी हमारी रक्षा करते हैं । ड्रॉक्टर हमारे स्वास्थ् के प्रति रक्षा करते हैं और पुलिस भी हमारे रक्षा करते हैं और media प्रभारी के भाई लोग भी ख़बर देकर हमारी रक्षा करते है ।

प्रेरणा महिला मंडल के सदस्य इसमें उपस्थित थी तुलेश्वरी साहू ,मंज़ू यादव,मंजीत कौर सरोजनी ,रानू तिवारी ,रूबी गुप्ता, दुर्गा सिंग अनीता, मंतोरा,लक्ष्मी साहू ,राधिका, मालती,फिर बाई उपस्थित रही । सर्वप्रथम उन्होंने इन गणमान्य भाइयों को रखी बाँधी तत्पश्चात उन्होंने अपने घर जाकर अपने भाइयों को रखी बाँधी ।

Share this Article