बांकीमोंगरा के बाधापारा तालाब में मिला शव , आसपास में लगीं लोगों की भीड़ ….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN जिला कोरबा के बांकीमोंगरा थाना अन्तर्गत बाधापारा तालाब में एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला , आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह करीबन 6 बजे जब फ्रेस व नहाने तालाब पहुंचे तब नहाने का स्थान में कपड़े नजर आया जिसके बाद तालाब की ओर देखे तो एक शव तैरता हुआ नजर आया जहां तालाब पहुंचे ग्रामीणों को आसपास के लोगों के साथ सोसायटी संचालक रामप्रसाद को सुचना दिये । सोसायटी संचालक सुचना पाकर घटना स्थल पहुंचे तब पता चला कि मृतक का कपड़ा अरुण नायक नामक व्यक्ति है जिसके बाद 112 को सुचना दिया गया सुचना मिलते ही 112 घटना स्थल पहुंच थाना बांकीमोंगरा में जानकारी दिया गया ।

इधर घटना की सुचना मिलते ही कुसमुंडा थाना अन्तर्गत प्रेमनगर में निवास कर रहे मृतक के छोटी बहेन व मृतक के पुत्र घटना स्थल पहुंचे और उन्होंने पहचान किया तो मृतक अरुण नायक के रुप में निकला थोड़ी देर बार बांकीमोंगरा थाना से सहायक उप निरीक्षक एल.एन टंडन , आरक्षक भोलाशरण यादव , जागीर सिंह तंवर घटना स्थल पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया । सोसायटी संचालक ने बताया कि मृतक के परिवार व पत्नी पेड्रा में रहते हैं मृतक बांकीमोंगरा में रहकर रोजी मजदूरी करता था रोज तालाब में नहाने आता था मृतक के कपड़ा देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक शायद कल शाम रात में नहाने पहुंचा होगा जहां नहाते दौरान गहरी पानी जा पहुंचा और निकल नहीं पाया । जिसके कारण उसके मृत्यु हो गया मृतक का नाम अरुण नायक पिता स्वर्गीय बिखारी नायक उम्र लगभग 55 वर्ष । फिलहाल बांकीमोंगरा पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

Share this Article

You cannot copy content of this page