कार्यकर्ताओं एवं जनता के प्यार से कटघोरा विधानसभा पर विजय होंगे- प्रेमचंद पटेल…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN  भारतीय जनता पार्टी भिलाई बाजार मंडल द्वारा कटघोरा विधानसभा के रेल डबरी (उत्तरदा) निवासी सरल, सहज व्यक्तित्व के धनी, सूख:दुख के साथी लोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी भईया प्रेमचंद पटेल को राज तिलक लगाकर जीत की अग्रीम बधाई दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, उपाध्यक्ष दिनेश राठौर, भाजयुमो अध्यक्ष प्रवीण कुर्रे, जिला कार्यसमिति सदस्य कृपासिंधु राजवाड़े, कृष्णानंद राठौर, किसान मोर्चा अध्यक्ष दिलहरण दास, महामंत्री गेंद राम राजवाड़े, महिताब महंत, दसरथ राठौर, मीडिया प्रभारी छत्रपाल राठौर,परमेश्वर दास महंत, हेमकुमार निर्मलकर,आधार सिंह, सिदार सिंह, राज कुमार महंत जितेंद्र राठौर,गोपाल विंध्यराज,अर्जुन राठौर,कृष्णा राठौर,धनंजय दास महंत,रामलाल कुर्रे, मनोज कश्यप, मनाराम बियार, अशोक राजवाड़े ,शंकर यादव जी के साथ साथ सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद थे।

कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए प्रेमचंद पटेल जी ने भाउक होते हुए कहा कि आप  जैसे कार्यकर्ताओं के बल पर चुनाव जीती जाती है पहले मैं भी आपके जैसे ही सामान्य कार्यकर्ता रह कर पार्टी के दिशानिर्देशो का पालन किया,आज पार्टी ने मुझे टिकट दिया और आपकी मेहनत रंग लायेगी, निश्चित ही कटघोरा में कमल खिलेगा,आप सभी का मान सम्मान बना रहेगा भिलाई बाजार मंडल की ओर से विनोद यादव जी ने भरोसा दिलाया कि भिलाई बाजार के सभी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से कार्य करते हुए अपने मंडल से भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने की बात कही ।

Share this Article

You cannot copy content of this page