जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों ने पार्किंग टिकट काटने वाले माँ बेटे के साथ कि मारपीट …..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों की टीम जिला अस्पताल के एंट्री गेट में पदस्थ टिकट काटने वाली महिला कर्मी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया ।  बीच बचाव करने आए महिला कर्मी के नाबालिक 15 वर्षीय पुत्र को भी  बुरी तरह मारा।  महिला और पुत्र ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाना में अपराध दर्ज कराई । वही जिला अस्पताल के डॉक्टर भी इसकी शिकायत थाना में करने पहुंच गए है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना ट्रामा सेंटर के बाहर की बताई जा रही है । वहाँ मौजूद लोगों का कहना था कि मारपीट करने वाले सभी डॉक्टर शराब के नशे में धुत थे जिसकी पुष्टि पुलिस मुलाहिजा के बाद स्पष्ट हो पाएगी,

जिला अस्पताल में मारपीट की घटना आम हो चली है आज सुबह टीवी की डिलीवरी करने आए डिलीवरी बॉय से इस घटना को जोड़ कर डॉक्टर अस्पताल पहुंच कर महिला कर्मी से अभद्रता पूर्वक बात कर गली गलौच किए, मौके पर उपस्थित मीडिया कर्मी से भी डॉक्टर ने अभद्रता पूर्वक बात कर उनके कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश किए जिसकी छोटी सी वीडियो भी मीडिया साथी के पास है शिक्षित वर्ग के डॉक्टर ऐसी हरकत समझ से परे है ऐसे शराबी डॉक्टर के उपर क्या कार्यवाही होती है देखने की बात होगी।

Share this Article