बंग समाज के द्वारा 21 जनवरी को एसईसीएल कोरबा कालीबाड़ी मैदान में फूड फेस्टिवल भव्य आनंद मेला का किया जा रहा आयोजन…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा बंग समाज के द्वारा 21 जनवरी को एसईसीएल कोरबा कालीबाड़ी मैदान में फूड फेस्टिवल एवं विशाल भव्य आनंद मेला का आयोजन किया जा रहा है। रविवार 21 जनवरी शाम 6 बजे से कोरबा कालीबाड़ी के विशाल मैदान में बंग समाज की महिलाओं द्वारा विभिन्न व्यंजनों के स्टाल लगाए जाएंगे। जहां आर्ट एंड क्राफ्ट, गेम्स के अलावा अन्य स्टॉल जिसमें हनुमंत इंफ्राटेक बिल्डर का स्टाल भी लग रहा है। सभी लोगों के लिए फ्री एंट्री रखी गई है।
इस फूड फेस्टिवल व विशाल आनंद मेला में मनोरंजन के लिए म्यूजिकल नाइट्स, संगीत एवं डांस का भी आयोजन किया गया है। मौसम को देखते हुए बर्न फायर की व्यवस्था भी की गई है। बंग समाज द्वारा आयोजित फूड फेस्टिवल व विशाल आनंद मेला के प्रमुख स्पॉन्सर हनुमंत इंफ्राटेक बिल्डर, जे.के. ज्वैलर्स, सिल्वर सेंटर, कन्हैया ज्वेलर्स, शिव पर्दावाला, इंडियन होलीडेज, कोलकाता स्पाइसी बाइट, स्ट्रेंज डांस अकैडमी, गुलदस्ता वृक्ष घर, पीहर फैशन मॉल, रजनी ब्रदर्स, सिटी डेंटल आदि हैं। बंग समाज ने समस्त जिले वासियों को इस भव्य आनंद मेला में व्यंजनों के साथ-साथ संगीत संध्या का लुफ्त उठाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में आने का आग्रह किया है।

- Advertisement -

 

Share this Article