राइज़िंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के कैलेंडर का भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य विकास महतो ने किया विमोचन…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN korba 24 जनवरी को छत्तीसगढ़ राइज़िंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ गिरीश केशकर के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य विकास महतो से उनके निवास में मुलाकात कर एसोसिएशन के कार्यो से अवगत कराते हुए कोरबा के उभरते कलाकारों एवं बच्चों में कला के प्रति रुचि जागृत करने एसोसिएशन के आगामी योजनाओं से अवगत कराया एवं शासन से भी इस क्षेत्र में कलाकारों को सहयोग करने निवेदन किया।

- Advertisement -

इस दौरान एसोसिएशन के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन विकास महतो के द्वारा उनके निवास में किया गया। इस अवसर पर आरटीआई प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजक संतोष रॉय, डायमंड साहू, एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ गिरीश केशकर, प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष कुजूर, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, प्रांतीय उप कोषाध्यक्ष हरिराम पटेल, प्रांतीय प्रवक्ता हिमांशु जायसवाल, प्रांतीय संगठन सचिव स्वप्निल शर्मा, प्रांतीय प्रचार सचिव सौरभ पांडेय, अशोक जायसवाल, रूपनारायण पटेल, ब्रिज पटेल, अशोक खुराना आदि उपस्थित थे।

Share this Article