श्री गुरु गद्दी पटरी धाम में गुरु अमरदास जी का किया गया पूजा अर्चना….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN श्री गुरु गद्दी पटड़ी धाम में गांव समिति एवं सतनाम विकास समिति पटाढी द्वारा परम पूज्य गुरु घासीदास जी के ज्येष्ठ सुपुत्र परम तपस्वी, युगपुरुष ,बाल ब्रह्मचारी, सतवादी, त्यागी गुरु गुरु अमर दास जी की पूजा अर्चना छेरछेरा पुन्नी के अवसर पर गुरु गद्दी धाम पटाढी में समाज के प्रमुख द्वारा किया गया।

- Advertisement -

इस अवसर पर गुरु अमरदास जी का आरती वंदना पूजा श्री फल तोड़ कर खीर प्रसाद वितरण किया एवं गुरु जी के जीवनी पर प्रकाश डाला एवं संत समाज को दिए गए उपदेश को राजमहंत जेपी कोसले ने गुरु जी के सतनाम संदेश संत समाज को दिए गए उपदेश से अवगत कराया। सत के मार्ग पर चलने के लिए समाज में एकता बनाकर चलने को कहा गया ।

इस अवसर पर रामायण लाल रत्नायकर सेवा निवृत्त प्रधान पाठक, संरक्षक लखनलाल लहरे , अध्यक्ष गुरु गद्दी धाम जवाहर डहरिया उपाध्यक्ष गैस राम मिरी, सचिव कमलेश अनंत, कोषाध्यक्ष दिनेश कुर्रे , सहसचिव पंडित अमृत अनंतजी कडिहार द्वारा पूजा कराए गए।  चतुर राम सदस्य जीवन रतनाकर, बंसीलाल अनंत, श्रीभूषण रात्रे ,कृपाराम पाटले, पंडित आलोक लहरे, देवानंद खुंटे , होरीलाल रत्नाकर , सुरेश महिलांगे आदि समाज प्रमुख ने गुरु जी को याद करते हुए पूजा अर्चना किया

Share this Article