NOW HINDUSTAN korba शिव नगर रुमगड़ा, कोरबा में पंडित रामकुमार चौबे महाराज सिंगनसरा सक्ति वाले के मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, के आयोजन में श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा (आगामी विश्व विख्यात अंतराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के मुखारविंद से होने वाले श्री शिव महापुराण कथा आयोजन की योजना समिति द्वारा सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। श्री महाकाल भक्त मंडल के माननीय अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, समिति के सचिव राजेंद्र तारक, मीडिया प्रभारी योग प्रशिक्षक दुर्गेश राठौर एवं महिला प्रमुख श्रीमती राखी तारक ने व्यासपीठ पंडित रामकुमार चौबे महाराज जी का श्रीफल, वस्त्र देकर सम्मान किया तत्पश्चात राजेंद्र तारक ने आगामी कोरबा में प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले के मुखारविंद से होने वाले श्री शिव महापुराण कथा के बारे में सभी श्रोताओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी।
अत: कथा स्थल में सभी श्रोताओं ने ध्यानपूर्वक कथा की जानकारी लेते हुए अपनी रूचि दिखाई और कथा में अपना पूर्ण सहयोग तथा समर्पण की बात कही।
