NOW HINDUSTAN. Korba नई दिल्ली, दिनांक- 30.01.2024: भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली उपयोगिता, एनटीपीसी लिमिटेड ने आज पेट्रोलियम उत्पादों के शोधन और विपणन के व्यवसाय में लगी ऑयल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) के साथ एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एनटीपीसी बोंगाईगांव में प्रस्तावित बांस आधारित बायो-रिफाइनरी और अन्य हरित परियोजनाओं में साझेदारी के अवसरों के लिए।
- Advertisement -
इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से, दोनों सीपीएसई का इरादा हरित रसायनों में अपने पदचिह्न को बढ़ाने और देश के नेट-शून्य लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में प्रयासों को आगे बढ़ाने और उत्तर-पूर्व क्षेत्र के विकास में भागीदार बनने के लिए स्थायी समाधानों में प्रवेश करना है।
एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह, ओआईएल के सीएमडी और एनआरएल के अध्यक्ष डॉ. रंजीत रथ और एनआरएल के एमडी भास्कर ज्योति फुकन की गरिमामय उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
एनटीपीसी 2032 तक 60 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने और ग्रीन हाइड्रोजन और ऊर्जा भंडारण क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाड़ी बनने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी डीकार्बोनाइजेशन की दिशा में ग्रीन हाइड्रोजन, बायोफ्यूल्स, कार्बन कैप्चर और हाइड्रोजन मोबिलिटी जैसी कई पहल कर रही है।