NOW HINDUSTAN कोरबा सतनाम के संदेश को लेकर गुरू के दर्शन करने पुरानी बस्ती आदिले चौक कोरबा से कविराज आदिले, प्रकाश खूंटे, रोशन और ऋषभ 27 जनवरी को पैदल यात्रा कर गिरौैदपुरी धाम गये। गुरू का दर्शन कर 31 जनवरी को कोरबा वापस लौटे।
सतनाम के संदेश को लेकर 27 जनवरी को पुरानी बस्ती से युवाओं के सदस्यों की एक टीम गिरौदपुरी धाम पैदल गई। तीन दिनों के इस यात्रा में पहले दिन 38 किलोमीटर दूरी तय कर खिसोरा में रात्रि विश्राम किया गया। दूसरे दिन 28 जनवरी को प्रात: 5 बजे यात्रा प्रारंभ किए और ग्राम सेमरा में रात्रि विश्राम किए। सभी युवा सतनाम का प्रचार कर तीसरे दिन गिरौदपुरी पहुंचकर गुरू का दर्शन किए। तीसरे दिन ही सतनाम के नाम का ज्ञान लेकर आज कोरबा आगमन हुआ। कोरबा में कोरबा सतनामी कल्याण समिति के सदस्य त्रिवेन्द्र आदिले, कार्यकारिणी सदस्य के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर सविता खरे, सावित्री आदिले, सविता खूंटे, सरोज आदिले, किरण खूंटे, चंद्रिका बंजारे, लता खंूटे, लक्ष्मीन मनहर, गायत्री आदिले, पुष्पा खूंटे, चंद्रकला आदिले सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।
सतनाम का संदेश लेकर लौटे समाज के युवा ,बस्ती के लोगों ने किया स्वागत …..