इंडियन पब्लिक स्कूल फरसवानी में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. इंडियन पब्लिक स्कूल फरसवानी में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उरगा थाना के थाना प्रभारी युवराज तिवारी, अतिविशेष्य अतिथि रामपुर विधायक फुलसिंग राठिया की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बच्चो ने अपनी रंगबिरंगी ड्रेस के साथ एक्टिंग और डांस प्रतिभा से मनमोहक प्रस्तुति देकर,श्रीराम जी और रानी लक्ष्मीबाई जी की आकर्षक झांकी से सभी को मंत्रमुकद्ध कर दिया। मंच संचालन इंडियन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री सूर्यकांत राठौर जी ने की
मुख्य अतिथि श्री युवराज तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में बताया की बच्चो को आगे बढ़ने में पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकुद की बहुत ही महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है।
कार्यक्रम में अध्यक्षता के रूप में राजू राठौर की विशेष उपस्थिति रही।अतिथियों में शाला विकास समिति के अध्यक्ष गोपी राठौर, पूरन सिंह राठौर, रामनारायण सोनी , राकेश तिवारी, रामप्यारे बिंझवार, टी ऋषभ देव राठौर सहित रामरतन राठौर, रविकुमार राठौर, कृष्णगोपाल सोनी, झामलाल साहु, पौराणिक तिवारी, गौरीशंकर सोनी, योगेश राठौर(एक्स.आर्मी), डाक्टर ईश्वर प्रसाद जायसवाल, रामनारायण सोनी, संतोष दीवान, पत्रकार अमन सोनी एवं मिडिया प्रभारी करतला उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज राठौर, उर्वशी दीवान, शशि किरण भारद्वाज, नमिता मनिकपुरी, मोनिका सोनी, कलेश्वरी यादव, मंजू पटेल, शिखा सोनी, दीप्ति यादव,ममता सोनंत, नीतू कंवर, रानू महंत, राजकुमार बियार, अजय का विशेष सहयोग से कार्यक्रम सफल आयोजित हुआ।

- Advertisement -
Share this Article