चुनाव नजदीक आते ही बहिष्कार की चेतावनी दी आक्रोशित ग्रामीणो ने….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN  कोरबा जिलान्तर्गत जनचौपाल में ग्राम चिवढोढ़ा पीपरकोना और राजाडही के ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। गांव में सड़क और पेयजल की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। जल्द ही समस्या के निराकरण नहीं करने पर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। इसके अलावा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में फरियादी जनचौपाल पहुंचकर कलेक्टर से गुहार लगाई है।
सोमवार को कलेक्टर जनचौपाल आयोजित की गई। जनचौपाल में ग्राम पंचायत सोलवां क्षेत्र के ग्राम चिवढोढ़ा पीपरकोना और ग्राम पंचायत बरपाली क्षेत्र के ग्राम राजाडही के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि गांव में न तो सड़क और न ही पुल की सुविधा है। इस कारण आवाजाही में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। किसी की तबीयत खराब होने, प्रसव सहित अन्य आपातकालीन स्थिति में गांव तक एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है। इस स्थिति में मरीज को खाट पर लेटाकर दो से तीन किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक पहुंचना पड़ता है, तब तक तबीयत और बिगड़ जाती है। बारिश के मौसम में स्थिति और गंभीर हो जाती है। इसके अलावा गांव में पेयजल की भी समस्या है। नलकूप लगाया गया है, इसमें भी लाल पानी आ रहा है। इसे पीने से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। इस कारण पेयजल के लिए महिलाओं को दो से तीन किलोमीटर दूर नदी से पानी लाना पड़ रहा है। इससे सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग महिलाओं को हो रही है।
इस संबंध में ज्ञापन सौंपने के लिए पीपरकोना से अजीत एक्का, महल साय तिग्गा, हिरमति, सुगंती एक्का, सुधीर एक्का, पीहा एक्का, सुलसिया चेरमाको सहित अन्य ग्रामीण आए हुए थे। वहीं ग्राम राजाडही से पंच संजू, संतराम राठिया सहित अन्य उपस्थित थे।

- Advertisement -
Share this Article