टेकराम जनार्दन को मिला “नवाचारी शिक्षक रत्न सम्मान” ……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN  कोरबा जिलान्तर्गत विकासखंड कटघोरा के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दीपका के टेकराम जनार्दन व्याख्याता भूगोल अपने लगन और सहभागिता से सामुदायिक जनसंपर्क नवाचारी शिक्षा गुणवत्ता पर हमेशा कार्य करते रहते हैं। इसके लिए 28 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में उन्हें “नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया।
इसमें छत्तीसगढ़ राज्य से लगभग 700 प्रतिभागी आये थे। छटनी और स्क्रूटनी कर के सभी शिक्षक का साक्षात्कार लेकर 150 शिक्षक को नवाचारी गतिविधि समूह के द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान केंद्र रायपुर के राज्य परियोजना कार्यालय छत्तीसगढ़ शासन के सहायक संचालक एस. सुधीश, रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा टेकराम जनार्दन व्याख्याता भूगोल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दीपका को “नवाचारी शिक्षा रत्न” से सम्मानित किया गया। टेकराम जनार्दन के सम्मान प्राप्त करने पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कौशिक सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

- Advertisement -
Share this Article