NOW HINDUSTAN kitna वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को देश का अंतरिम बजट पेश किया । अंतरिम बजट को लेकर पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी वर्ग इस बजट से खुश नहीं है। क्योंकि इस बजट में किसी भी वर्ग के लिए कुछ नहीं हैं। महिला, किसान, युवा, श्रमिक, मजदूर, कर्मचारियों के साथ-साथ शिक्षा, चिकित्सा, बिजली- पानी, सड़क आदि क्षेत्र के लिए इस बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं हैं। इस बजट से देशवासी आस लगायें बैठे थे। उन्हें आशा थी कि इस बजट से देश में प्रगति आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।