NOW HINDUSTAN कोरबा अंचल के मिशन कम्पाउंड की जमीन पर कब्जा करने के लिए जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे अग्रवाल सभा कोरबा और सिंधी पंचायत के पदाधिकारियो को भारी विरोध के कारण बैरंग लौटना पड़ा।
जानकारी के अनुसार अग्रवाल सभा कोरबा और सिंधी पंचायत के पदाधिकारी मिशन कम्पाउंड में क्रमशः 5 और 2 एकड़ जमीन पर कब्जा करने के लिए जेसीबी मशीन लेकर पहुंच कब्जे की कार्यवाही करने लगे। इन पदाधिकारियो का कहना था कि शासन ने 5 एकड़ जमीन अग्रवाल सभा को और 2 एकड़ जमीन सिंधी पंचायत को आबंटित की है।
जमीन पर कब्जा किये जाने की खबर ईसाई समुदाय के लोगो को मिलते ही सब इकट्ठा हो गए और कड़ा विरोध करने लगे। ईसाई समुदाय का कहना है कि उक्त जमीन सवा सौ वर्षों से उनके कब्जे में है और उनके पास वैधानिक दस्तावेज हैं। उक्त जमीन का आबंटन नहीं किया जा सकता। बहरहाल विवाद बढ़ा तो अग्रवाल सभा और सिंधी पंचायत के पदाधिकारी मौके से हट गए।