जिले में बहुप्रतीक्षित एस.टी.पी. निर्माण का मार्ग हुआ प्रशस्त * नगर निगम कोरबा व एनटीपीसी के मध्य सम्पन्न हुआ एमओयू….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा बहुप्रतीक्षित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण का मार्ग आज प्रशस्त हो गया। आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई व एनटीपीसी के उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में एसटीपी निर्माण कार्य का एमओयू सम्पन्न किया गया। नगर पालिक निगम कोरबा व एनटीपीसी के मध्य सम्पन्न एमओयू के दौरान एनटीपीसी के बिजनेस यूनिट हेड मधु एस., हेड आफ टीएस आलोक पाल, निगम के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षण अभियंता एम.के. वर्मा व कार्यपालन अभियंता आर.के. माहेश्वरी सहित नगर निगम व एनटीपीसी के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
शहर से प्रतिदिन उत्सर्जित होने वाले सीवरेज वाटर का ट्रीटमेंट कर उसे एनटीपीसी को उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना का धरातलीय स्तर पर क्रियान्वयन होने का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था, आज योजना के सबसे महत्वपूर्ण भाग के रूप में नगर पालिक निगम कोरबा तथा एनटीपीसी के बीच एमओयू सम्पन्न किया गया। नगर पालिक निगम कोरबा की ओर से आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई एवं एनटीपीसी की ओर से बिजनेस यूनिट हेड मधु एस. ने एमओयू में हस्ताक्षर किये। सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की इस योजना की कुल लागत 168 करोड 95 लाख रूपये है, जिसके अंतर्गत 130 करोड 17 लाख रूपये की लागत से 33 एमएलडी की क्षमता वाले एसटीपी का निर्माण व संबंधित कार्य तथा 38 करोड 78 लाख रूपये की लागत से 20 एमएलडी की क्षमता वाले टीटीपी व उनसे संबंधित कार्य किये जाएंगे। शहर के सभी बडे़ नालों को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा जाएगा तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से साफ किया गया पानी टरसरी ट्रीटमेंट प्लांट(टीटीपी) में पहुचाया जाएगा, तत्पश्चात निर्धारित मानक के अनुरूप वाटर का फायनल ट्रीटमेंट करके उसे एनटीपीसी को उपलब्ध कराया जाएगा, जिसका उपयोग एनटीपीसी अपने प्लांट व कूलिंग सिस्टम आदि के लिये करेगा।

- Advertisement -
Share this Article