NOW HINDUSTAN कोरबा एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने सीएसईबी चौकी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक से अपराध और अपराधियों पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। एसपी ने सीएसईबी चौकी का निरीक्षण कर अपराध रजिस्टर और अभिलेखों का रखरखाव देखा।
- Advertisement -
इसके अलावा थाना परिसर स्थित बैरक आदि का निरीक्षण किया। एसपी जितेंद शुक्ला ने सबसे पहले चौकी में अपराध रजिस्टर जांचा। इसके बाद प्रभारी से दर्ज मामले व उन में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अपराध संबंधी अन्य अभिलेख आदि जांचने के साथ ही सभी कागजात पूर्ण व व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ने चौकी परिसर स्थित कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, हवालात, मैस आदि का निरीक्षण कर थाने में साफ सफाई पर संतुष्टि जाहिर किया।
साथ ही कोरबा एसपी ने चौकी प्रभारी को सख्त आदेश दिया कि किसी भी प्रकार का नशा से संबंधित अवध कारोबार नहीं होना चाहिए ना ही जुआ सट्टा नहीं चलना चाहिए अगर ऐसा कुछ भी हो रहा है तत्काल कार्यवाही करें और कोई भी शिकायत एसपी ऑफिस तक नहीं आनी चाहिए