NOW HINDUSTAN कोरबा। दिनांक 1 फरवरी को छत्तीसगढ़ राइज़िंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ गिरीश केशकर के नेतृत्व में कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी जितेंद्र शुक्ला, एडीएम प्रदीप कुमार साहू, अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग सहित जिले के प्रसाशनिक अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें एसोसिएशन का वार्षिक कलेंडर भेंट किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने एसोसिएशन की गतिविधियों से अवगत कराते हुए कोरबा जिले के उभरते हुए कलाकारों के लिए प्रशासन की ओर से अवसर और संसाधन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
- Advertisement -

प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ गिरीश केशकर,कार्यकारी प्रांताध्यक्ष डॉ आशा आज़ाद, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री रमेश शर्मा, प्रांतीय प्रवक्ता हिमांशु जायसवाल, प्रांतीय प्रचार सचिव सौरभ पांडेय, महेंद्र चौहान, मौजूद थे। इस मौके पर आरटीआई प्रकोष्ठ भाजपा कोरबा के संयोजक संतोष रॉय विशेष रूप से शामिल रहे।