NOW HINDUSTAN. शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़, जिला कोरबा के वार्षिक कैलेंडर 2024 का विमोचन लखन लाल देवांगन केबिनेट मंत्री वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन के करकमलों से हुआ।
विमोचन कार्यक्रम में शिक्षक कला व साहित्य अकादमी जिला कोरबा के अध्यक्ष श्रीमती गीता देवी हिमधर, गोपाल बंजारे संरक्षक , जगन्नाथ हिमधर प्रवक्ता, भूपेंद्र सिंह राठौर प्रचार मंत्री,राम नारायण प्रधान सचिव साहित्य,राम रतन खांडेकर सचिव संस्कृति, संतोषी महंत उपाध्यक्ष साहित्य, रागिनी चौहान महासचिव,अनिता ओहरी सलाहकार,जनक माहेश्वरी, पदाधिकारियों एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे । छात्र एवं शिक्षक के सर्वांगीण विकास को संकल्पित बहुआयामी संस्था के संस्थापक डा. शिवनारायण देवांगन “आस ” और प्रांतीय अध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष श्रीमती गीता देवी हिमधर के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संचालित है। अकादमी के द्वारा प्रत्यक्ष एवं आनलाइन माध्यम से, सम्मान समारोह का आयोजन कर प्रतिभावान विद्यार्थियों वा शिक्षकों को सम्मान करना ,विभिन्न दिवसों जैसे वृद्ध दिवस पर वृद्धों का सम्मान ,बालिका दिवस,महिला दिवस पर नारी शक्ति सम्मान, गीत संगीत, काव्य पाठ, गरीब बच्चों को सहायता, परीक्षा के लिए मार्ग दर्शन जैसे सैकड़ों कार्यक्रम सभी शिक्षकों के माध्यम से वर्ष भर आयोजित होते रहता है ।
- Advertisement -

आज के कायक्रम में निर्धन छात्रा कुमारी प्रियंका कश्यप को अकादमी के अध्यक्ष गीता देवी हिमधर, रागिनी चौहान, भूपेंद्र सिंह राठौर, रामनारायण प्रधान द्वारा रु 2000/ नगद सहयोग प्रदान किया गया। शिक्षक सदन कोरबा में कवि सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें राम रतन खांडेकर, रामनारायण प्रधान, जगन्नाथ हिमधर, गीता देवी हिमधर, संतोषी महंत द्वारा काव्य पाठ किया गया। जिसे उपस्थित सदस्यों द्वारा खुब सराहा गया।