जिला कांग्रेस कार्यालय टी.पी. नगर कोरबा में एआईसीसी महासचिव व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर न्याय यात्रा को सफल बनाने की किअपील …

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा एआईसीसी महासचिव एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल, डॉ. शिव डहरिया, नोबेल वर्मा , विधायक यू.डी. मिंज, विधायक फूलसिंह राठिया, पुरुषोत्तम कंवर, शिवकला कंवर, दुलेश्वरी सिदार, रतन मित्तल, नीलम देवांगन सहित अनेक कांग्रेस नेता कांग्रेस कार्यालय कोरबा में आयोजित बैठक में शामिल हुए ।रात 10 बजे के करीब कोरबा कांग्रेस कार्यालय में जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई ।

- Advertisement -

बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि राहुल गांधी की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी और कोरबा में 12 फरवरी को पहुचेगी । इसके सफल आयोजन के लिए उक्त बैठक आहूत की गई थी । सचिन पायलट ने इस मौके पर केन्द्र सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाया और लोकसभा चुनाव में लोगों का भरपूर सहयोग मिलने की बात कही ।

इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का प्रथम कोरबा आगमन पर कांग्रेस पदाधिकारियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।

Share this Article