112 के आरक्षक के साथ मारपीट करने वाले भेजे गए जेल ….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN  16.अक्टूबर 2023 को डॉयल 112 वाहन में आरक्षक हरमेश खुटे व वाहन चालक देवेन्द्र कुमार रात्रे डॉयल 112 से इवेन्ट मिलने इवेन्ट पुर्ण कर वापस लौट रहे थे, तभी बगदर चिचौली रोड़ में ट्रेक्टर वाहन के ड्रायवर के द्वारा लहराकर गाड़ी चलाने एवं साईड देने के बात पर ट्रेक्टर को रोककर उसके ड्रायवर प्रफुल्ल अनंत को समझाईस दी जा रही थी, तब आरोपी प्रफुल्ल द्वारा अपने भाई प्रज्वलित अनंत को मोबाईल कर मौके पर बुला लिया। प्रज्वलित अनंत जानबुझकर ऑन ड्युटी पुलिस आरक्षक को वर्दी पहन कर दादा बन गए हो कहकर झुमा झटकी करने लगा। इतना देखकर प्रफुल्ल अनंत और उसका साथी जितेन्द्र भारद्वाज गाली गलौज करते हुए डण्डा से पुलिस आरक्षक व डॉयल 112 के वाहन चालक से मारपीट करने लगा। प्रज्वलित अनंत पत्थर उठाकर आरक्षक के उपर फेककर वार कर दिया जिससे आरक्षक हरमेश खुटे गंभीर रूप से घायल हो गया और आरोपी फरार हो गए।

- Advertisement -

घटना की सुचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया एवं दिशा निर्देश प्राप्त कर घायल अवस्था में आरक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रार्थी देवेन्द्र रात्रे के रिपोर्ट पर थाना उरगा में आरोपीगण प्रज्वलीत अनंत, महेश कंवर व अमित यादव के विरूध्द धारा 186, 294, 332, 353, 506, 34 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। दौरान विवेचना आरोपीयों की पतासाजी हेतू मुखबिर तैनात किया गया था, जिन्होने बताया कि घटना दिनांक को बगदर नदी में रेत निकालने के लिये रसौट, सक्तीगुड़ी, पड़रिया, बोकरामुड़ा क्षेत्र के लोग गये थे, जिसमें जितेन्द्र भारद्वाज, चारपारा का अदित्य पटेल, पड़रिया का लक्ष्मण पटेल, और बलौदा का अमित यादव व अन्य सात आठ ट्रेक्टर वाले गये थे, जिनके द्वारा जानकारी मिली कि जितेन्द्र भारद्वाज, प्रफुल्ल व प्रज्वलीत अनंत इनके द्वारा ही पुलिस वालों से मारपीट किया गया है। अन्य उपस्थित गवाहों, चश्मदीद गवाह के कथन पर से आरोपी प्रज्वलीत अनंत, प्रफुल्ल अनंत व जितेन्द्र भारद्वाज के द्वारा ही आहत आरक्षक हरमेश खुंटे से मारपीट करना पूर्णतः स्पष्ट होने से एफआईआर से आरोपी महेश कंवर व अमित यादव का नाम पृथक कर आरोपी प्रफुल्ल अनंत व आरोपी जितेन्द्र भारद्वाज का नाम जोड़ा गया है। मामले मे उक्त आरोपीयों का पता तलाश कर पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार कर घटना में प्रर्युक्त पत्थर मोटरसायकल, गेड़ा (डंडा) व ट्रेक्टर बरामद करा पेश किये जिसे विधिवत समक्ष गवाह जप्त किया गया आरोपीगण 1. प्रज्वलीत अनंत पिता विद्याशंकर अनंत उम्र 28 वर्ष सा. रसोटा थाना बलोदा जिला जांजीगर चांपा, 2. प्रफुल्ल अनंत पिता विद्याशंकर अनंत उम्र 26 वर्ष सा. रसोटा थाना बलौदा जिला जांजीगर चांपा, व 3. जितेन्द्र भारद्वाज पिता फेंकूराम भारद्वाज उम्र 23 वर्ष सा. बोकरामुड़ा थाना बलौदा जिला जांजीगर चांपा के विरूध्द अपराध सबूत मिलने से गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Share this Article