NOW HINDUSTAN कोरबा जिला नाग लोक कहा जाता है। यहां किंग कोबरा के साथ कई किस्म के सांप पाए जाते है । जिसमे जहरीले सांपो के साथ अजगर भी बड़ी संख्या में पाए जाते है। जो कभी कभी अपने घरों से निकलकर रिहायसी इलाको में पहुच जाते है । शनिवार को हाउसिंग बोर्ड छगरहा के एक मकान में कोबरा सांप घुस आया। जिसकी जानकारी सांप रेस्क्यू टीम को दी गई । अपनी टीम के साथ अविनाश यादव मौके पर पहुचे आवर सांप का रेस्क्यू किया । अविनाश ने बताया कि कोबरा की उम्र लगभग ढाई वर्ष की है । जिसका रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया वह काफी सांप खतरनाक है।