चोरी के चंद घंटे के भीतर चोरी के केस सुलझाने में मिली पुलिस को सफलता,

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN  पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है. इसी क्रम में SECL के टी लाइन के स्टोर रूम में हुए चोरी को सुलझाने में सफलता प्राप्त हुई है. दिनांक 03-04/02/2023 दरमियानी रात को SECL खदान के टी लाइन स्टोर रूम से खदान में उपयोग होने वाले उपकरण के पार्ट्स और बैटरी की चोरी हो गयी थी जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल पतासाजी के निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कोतवाली अभिनव कांत के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में मानिकपुर पुलिस द्वारा चोरी के सूचना के चंद घंटे के भीतर ही चोरी में शामिल 4 आरोपी से मेमोरंडम के आधार पर चोरी किये गए रोटटिंग यूनिट फ्लोमोर पम्प (गन मेटल)4 नग, रोटटिंग यूनिट पंप 8 नग, गियर बॉक्स वॉर्न व्हील 2 नग, CHP बिअरिंग और बैटरी को बरामद कर जप्त किया गया है साथ ही चोरी में प्रयुक्त वाहन पिकप- CG 12 BM 9904 तथा मोटर साइकिल HF डीलक्स CG 12 BM 4396 को भी जप्त कर आरोपीयों (1) अविष्कार श्रीवास पिता अशोक श्रीवास उम्र 19 वर्ष निवासी मुड़ापार (2) आकाश उरांव उर्फ़ टबर्रा पिता बीफे उराव उम्र 19 वर्ष निवासी मुड़ापार (3) अभिमन्यु मालाकार पिता अर्जुन मालाकार उम्र 38 वर्ष निवासी पंप हॉउस कोरबा (4) मन्नू दास पिता रामदास उम्र 53 वर्ष निवासी संजय नगर कोरबा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है

- Advertisement -

.

Share this Article