मिशन रोड स्थित मिशन कंपाउंड के पास की जमीन के कब्जे को लेकर क्रिश्चियन समाज बैठा धरने पर……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN  कोरबा के मिशन रोड में स्थित चर्च और स्कूल के आसपास बड़े भूभाग पर 1929 के आसपास से ही मसीही समाज कब्जा रहा है कुछ दिनों पूर्व उनके कब्जे वाली जमीन पर दो समाजों को शासन द्वारा जमीन आवंटित कर दी गई । इसके विरोध में क्रिश्चियन समाज ने सामने आकर विरोध किया कि यह जमीन जिसे दो समाजों को दी गई है वह उनके कब्ज में वर्षों से है और उनके द्वारा शासन को भू भाटक भी पटाया गया है अब अपनी जमीन की सुरक्षा को लेकर मसीही समाज धरने पर बैठा हुआ है उनका कहना है कि जब तक इस जमीन का अधिपत्य उन्हें नहीं दे दिया जाता वह लगातार यहां पर धरना देते रहेंगे। मसीह समाज के पदाधिकारी ने बताया कि इस जमीन पर एक भव्य मिशनरी अस्पताल बनाने का उनका प्लान है जो कि कोरबा के सभी लोगों के लिए बहुत ही काम दम पर बढ़िया सुविधाजनक इलाज उपलब्ध कराया जाएगा ।

Share this Article