NOW HINDUSTAN कोरबा जिले में विकास खंड करतला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनकी के सरपंच के विरुद्ध पंचों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। पंचों ने वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाए हैं। उनका कहना हैं की सरपंच ने ग्राम पंचायत में कभी ग्राम सभा नहीं करवाई। उन्होंने आगे कहा की नियम तो कहता है कि पंचायती राज अधिनियम के तहत् सरपंच को पंचों की बैठक कर विकास कार्य के लिये प्रस्ताव बनाना चाहिए और पंचायत में ग्राम सभा बैठक करवाकर प्रस्ताव बनाना चाहिए लेकिन वास्तव में सरपंच ऐसा नहीं कर रहा है। अपने मन से विकास कार्य के लिये राशि बैंकों से आहरण कर रहा है। जिसके अंतर्गत जिला खनिज न्यास की राशि 10 लाख 15वें वित्त का राशि 6 लाख मुलभूत की राशि 2 लाख सांसद विधायक का राशि 2 लाख व्यक्तिगत शौचालय एस.बी.एम. का राशि 6 लाख आदि शामिल है।
