बेदखली आदेश के ढाई साल बाद भी बेजा कब्जा नहीं हटाने का था आरोप….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा राजस्व अमले ने ग्राम उरगा में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम उरगा के पंचायत भवन के सामने शासकीय जमीन पर वर्षों से किए गए अतिक्रमण को ढहाने कार्यवाही की। इस अतिक्रमण को हटाने के संबंध में पूर्व में आदेश दिया गया था किन्तु इसका पालन नहीं किया जा रहा था।
उक्त विचाराधीन प्रकरण में छग भू-राजस्व संहिता की धारा 248 (1) के तहत 5 हजार रुपए अर्थदण्ड आरोपित करते हुए अतिक्रमित भूमि से कथित अतिक्रमणकारी को बेदखल करने का आदेश 31 अगस्त 2021 को पारित किया गया। बेदखली आदेश की तामिली होने के बाद भी इसका पालन नहीं किया गया। तत्संबंध में पुन: बेदखली आदेश जारी कर 16 जनवरी 2024 से पूर्व कब्जा स्वयं हटा लेने का निर्देश जारी किया गया किंतु इस पर भी कोई कार्यवाही न होने से राजस्व अमले ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को जेसीबी के जरिए ढहा दिया।
इस मौके पर कोरबा तहसीलदार मनीष देव साहू, अतिरिक्त तहसीलदार अमित कुमार केरकेट्टा, राजस्व निरीक्षक राजेश चौहान एवं हल्का पटवारी सूरज कुमार निराला उपस्थित थे। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

- Advertisement -
Share this Article