प्रसव के दौरान महिला ने डायल 112 में दिया नवजात को जन्म, डायल 112 में गूंजी किलकारी….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN  कोरबा के डायल 112 की टीम ने प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला का सुरक्षित प्रसव के लिए अस्पताल लाया जा रहा था तभी बीच रास्ते में महिला ने बच्चा को जन्म दिया। दोनों जच्चा व बच्चा सुरक्षित हैं। इसके बाद दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजगरबहार में भर्ती कराया गया। सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से मेडिकल इमरजेंसी की सूचना मिलने पर बालको कोबरा-1 की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जहा कॉलर से जानकारी लिया गया कॉलर गांव की ही मितानिन छत कुंवर है, जिन्हो ने डायल 112 में कॉल कर सूचना दिया कि एक महिला को लेबर पेन हो रहा है। 112 की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए जो हमारे पॉइंट से लगभग 25 किलोमीटर दूर और घना वन परिक्षेत्र एवं पहाड़ी क्षेत्र ग्राम छातासरई पहाड़ी कोरवा क्षेत्र है। जहां पहुंचकर देखा गया कि एक महिला जिसका नाम ननकीबाई पहाड़ी कोरवा पति शनी राम कोरवा उम्र 24 वर्ष, जिसे प्रसव पीड़ा हो रहा था।
उक्त महिला को तत्काल डायल 112 की गाड़ी में बैठक मितानिन एवं उसके परिजनों को उचित उपचार प्रसव हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजगरबहार लेकर आ रहे थे, तभी बीच रास्ते में महिला को अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने लगा घायल 112 की गाड़ी को रोड किनारे खड़ा किया गया और डायल 112 की गाड़ी में उक्त महिला का प्रसव मितानिन एवं उसके परिजनों के द्वारा सुरक्षित ढंग से कराया गया। जिससे एक स्वस्थ शिशु को डायल 112 की गाड़ी में जन्म दिया, बाद उक्त महिला, शिशु एवं उसके परिजनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजगर बहार में उचित उपचार के लिए सुरक्षित छोड़ा गया। जहां डॉक्टर के द्वारा उपचार कर बताया कि जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है, उनके परिवार वालों ने डायल 112 की टीम को बहुत बहुत धन्यवाद दिया। इस कार्यवाहीं में ईआरव्ही स्टाफ आरक्षक 262 रोहित पाटले,ए.बी.पी. चालक सी.जी.878 पूर्णेश गवेल उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page