योजना का लाभ उठाने की की अपील , लगाया गया शिविर ….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN  वार्ड 02 साकेत नगर अंतर्गत गेवरा घाट बस्ती में महतारीं वंदना योजना शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 452 पात्र माताओ ने फार्म जमा किया इस शिविर में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुधा पटेल, गंगा गुप्ता पूर्णिमा सिंह एवं वार्ड की 2 बिटिया समीक्षा पटेल एवम दीप कुंवर ,विजय निर्मकलकर रविन्द्र शर्मा, संजय निर्मलकर,संजय गुप्ता, तारकेश्वर तिवारी,रिंकू राय,अनिल गुप्ता,सरिता दास, मितानिन गायत्री एवं रविना का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ ,लोगो मे इस योजना को लेकर बहुत उतसाह देखने को मिला ।

- Advertisement -

वार्ड पार्षद आरती विकास अग्रवाल  ने वार्ड की महिलाओं से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर योजना का लाभ उठाएं ।

Share this Article