NOW HINDUSTAN जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोरबा द्वारा 12 फरवरी को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में बॉम्बे एलर्ट एस.जी.एस.प्राइवेट लिमिटेड रायपुर में सिक्योरिटी गार्ड के 207, सिक्योरिटी सुपरवाईजर के 18, असिस्टेंट सुपरवाईजर के 24, मार्केटिंग ऑफिसर के 26, कारपेंटर के 10 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसी प्रकार शाही रोशनी ट्रेनिंग सेंटर रायपुर में सिलाई मशीन ऑपरेटर (महिला) के 60 पद पर भर्ती की जाएगी। उक्त पदों हेतु 18 से 35 वर्ष की आयु सीमा के साथ 8वीं, 10वीं, 12वीं स्नातक व स्नातकोत्तर की शैक्षणिक योग्यता वांछनीय है। इच्छुक आवेदक 12 फरवरी को प्रातः 11 बजे कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।