NOW HINDUSTAN. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा मणिपुर से निकलकर गुजरात जा रही है सोमवार को यात्रा कोरबा शहर में प्रवेश की जिसका विरोध भाजपा कोसाबाड़ी मंडल द्वारा ढोड़ी पारा में किया । जहां राहुल गांधी पहले विरोधियों को अपने पास बुलाया लेकिन जब वह पास नहीं आए तो खुद अपने विरोधियों के पास पहुंचकर उनसे हाथ मिलाया यह दिखाती है कि कहीं ना कहीं राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान लेकर चल रहे हैं जब लोग उनका विरोध कर रहे हैं और वह उन्हीं के पास जाकर उनसे मुलाकात और प्रेम बांट रहे हैं।
भाजपा कोसाबादी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वह राहुल गांधी को भगवान राम की याद दिला रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि भगवान राम ही सबसे बड़े हैं।
जिला युवा भाजपा मोर्चा अध्यक्ष पंकज सोनी ने भी राहुल गांधी का विरोध जय श्री राम के नारों के साथ किया इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कोसाबाड़ी मंडल और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे लेकिन सीनियर नेता चिरमिरी में बैठक के बहाने घर में ही रहे और विरोध के लिए सामने नहीं आए ।