NOW HINDUSTAN कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मणिपुर से निकली भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल कोरबा जिले में प्रवेश करने के बाद सोमवार को सुबह कोरबा शहर पहुंची यात्रा शुरुवात सीतामणी से हुई जहा महापौर राजकिशोर प्रसाद और सभापति श्याम सुंदर सोनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया पूर्व राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल राहुल गांधी के साथ खुली जीप में सवार थे साथ में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी सवार थे खुली जीप में सवार होकर राहुल आम शहर वासियों का हाथ हिलाकर स्वागत कर रहे थे भारी भीड़ के साथ खुली जीप में चल रहे राहुल राहुल गांधी कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगो से हाथ मिलाते चल रहे थे काफिले के पुराना बस स्टैंड पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत जीप में सवार हुए।
पुराने बस स्टेंड श्री गांधी की यात्राओवर ब्रिज से रवाना हुई इस दौरान छत में खड़े होकर लोग हाथ हिलाकर श्री गांधी का स्वागत करते नजर आए ओवर ब्रिज से यात्रा से सुनालिया चौक पहुंची जहा से पवार हाउस रोड होते ट्रांसपोर्ट नगर चौक पहुंचे और यहां राहुल गांधी ने आम जनता को संबोधित किया।
लगभग आधे घंटे से ज्यादा समय तक राहुल गांधी ने लोगो को संबोधित करते हुए युआओ से सवाल भी पूछे श्री गांधी ने जी एस टी से लेकर। जाती गत जनगणना पर अपनी बात कही टीपी नगर में सांसद ज्योत्सना महंत श्री गांधी के साथ सवार हुई यहा से गांधी का काफिला इंदिरा स्टेडियम पहुंचा जहा पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी और पूर्व प्रधान मंत्री और अपने पिता स्वर्गीय राजीव गांधी किआदम कद प्रतिमा का अनावरण किया गया।
यात्रा के सीएसईबी चौक पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए वह यहां पहले से ही राहुल गांधी का इंतजार कर रहे थे। यहां श्याम नारायण सोनी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता यात्रा पर निकले राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया।