कोरबा -Akhand Gyan Education App Launch छत्तीसगढ़ मे पहली बार एडुकेशन एप्प का निर्माण चाणक्य क्लासेस द्वारा किया गया है विगत 12 वर्षों से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अत्यंत कम शुल्क मे बच्चो को ट्यूशन देकर उनके बौद्धिक विकास मे अपना योगदान देने वाले चाणक्य क्लासेस के संचालक युसुफ मेमन ने ट्यूशन क्लासेस को विस्तारित करते हुए सुदूर अंचलो के प्रतिभावान छात्रों को online क्लासेस से जोड़कर उनके बौद्धिक विकास की और एक नया कदम बढ़ाया है.
इसी कड़ी मे चाणक्य क्लासेस ने एक “अखंड ज्ञान” नामक एप्प का शुभारंभ शहँसाहे छत्तीसगढ़ बाबा सैयद इंसान अली के आस्ताने से किया गया उक्त एप्प के माधयम से सुदूर अंचलो के प्रतिभावान छात्र छात्राओ को मात्र 199/- रुपये मे घर बैठे कोचिंग की सुविधा प्रदान की जायेगी इस एप्प के माध्यम से नवोदय एवं सैनिक स्कूल मे प्रवेश पाने के इछुक बच्चो को इसका बड़ा लाभ मिलेगा इसके साथ ही क्लास 6 वी से दसवी cbse के बच्चो को कम शुल्क मे कोचिंग क्लास की सुविधा उपलब्ध हो पायेगी.