NOW HINDUSTAN. Korba किसी के लिए भी मामूली सी बात पर जान दें देना बहुत ही आसान होता है ऐसा ही एक मामला मंगलवार की सुबह राताखार बस्ती हसदेव नदी के पास देखने को मिला। जहां राताखार बस्ती गौरव चौक निवासी बबलू बरेठ ने नदी के उस पार पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी । उसने आत्महत्या क्यों की यह तो उसके परिजनों को भी समझ में नहीं आ रहा है फिलहाल घटना की सूचना दर्री थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा कि बबलू ने आत्महत्या क्यों की है।