NOW HINDUSTAN कोरबा। नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा मड़वारानी से लगे विशाल परिसर में लायंस गुरूकुल महाविद्यालय के लिए जिला पंचायत कोरबा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला कंवर के मुख्य आतिथ्य में भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करती हूई श्रीमती कंवर ने कहा कि शिक्षा का दान सबसे सर्वोपरी है। कुछ साल पहले यह भूमि बंजर थी, जहां पर आज शिक्षा का मंदिर आबाद है और हजारों गरीब एवं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर अपना कैरियर गढ़ रहे हैं। मैं समझती हूं कि नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल जैसा विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में शायद ही कोई विद्यालय होगा। आज इस परिसर में उच्च शिक्षा के लिए नए भवन का भूमिपूजन हो रहा है और यह भवन क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना नहीं पड़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल ने गुरूकुल महाविद्यालय खोलने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कहा कि क्षेत्र एवं ग्रामीण बच्चों को बेहतर शिक्षा देना और उनकी प्रतिभाओं को आगे ले जाने के उद्देश्य से महाविद्यालय की नींव रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों को भी उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक बाधा अब नहीं आएगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डि.3233 सी के द्वितीय वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन विजय अग्रवाल, रिजन चेयरमेन लायन पवन शर्मा, लायन पवन अग्रवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल का सेवा क्षेत्र आगे बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में इस नए क्लब की पहचान देश दुनिया में बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि डॉ. अग्रवाल के नेतृत्व में पहले भी सेवा क्षेत्र का आकार बढ़ा था और अब लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल अपने सेवा क्षेत्र के लिए नई पहचान बनाकर सबसे आगे निकलेगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्रीमती नम्रता, श्रीमती देवी राजवाड़े, लायंस पब्लिक स्कूल रायगढ़ के डायरेक्टर कमल मित्तल सहित ग्राम सरपंच एवं काफी संख्या में गणमान्य नागरिक, अभिभावक एवं विद्यार्थी काफी संख्या में उपस्थित थे। अंत में प्राचार्य दीपक जायसवाल ने सभी का आभार जताया।