NOW HINDUSTAN कोरबा लोकसभा चुनाव 2024 छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है अब दूसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है जैसे-जैसे मतदान का समय पास आता जा रहा है वैसे-वैसे चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है स्टार प्रचारक अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से मतदान करने की अपील करने पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में 21 अप्रैल को भाजपा के स्टार प्रचारक व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरबा पहुंच रहे हैं । यहां वह सरोज पांडे के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे जिसकी तैयारियां भारतीय जनता पार्टी के लोग शुरू कर दी है सीएसईबी के फुटबॉल ग्राउंड में सभा का आयोजन किया जाएगा । योगी आदित्यनाथ के कोरबा आने से भाजपा को मजबूती मिलेगी और कहीं ना कहीं जो बाहरी फैक्टर चल रहा है उसे पर कुछ हद तक लगाम लगेगी।