NOW HINDUSTAN कोरबा/सरायपाली- महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी के समर्थन में विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत भाजपा मंडल प्रमोद सागर ने शक्ति केन्द्र बानिगिरोला के ग्राम चकरदा में प्रत्याशी श्रीमती रुपकुमारी चौधरी को कमल छाप में बटन दबाकर अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाकर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मोदी गारंटी का प्रचार-प्रसार ग्राम में रैली निकालकर मतदाता पर्ची (चिट्ठ) एवं नकली मतपत्र का वितरण किया ! वहीं आज सरायपाली विधानसभा के भाजपा मंडल द्वारा आयोजित महतारी वंदन रैली में प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया भी सम्मिलित हुई।हम सब बहनों ने ठाना है।सरायपाली में कमल खिलाना है। के नारे लगाए गये।
![](https://nowhindustan.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-23-at-15.38.35_1aa642a0.jpg)
कांग्रेसियों ने झोंकी ताकत
मतदान की तिथि करीब आने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को जिताने कांग्रेसी कार्यकर्ता एड़ी चोटी का प्रयास कर रहे हैं कांग्रेस की न्याय योजना को घर घर तक पहुंचाने का प्रयास जारी हैं। क्षेत्रीय विधायक श्रीमती चातुरी नंद बड़ी संख्या में महिलाओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओंं के साथ बस्ती सरायपाली स्थित कांग्रेस कार्यालय से पैदल प्रचार अभियान पर निकलीं। उन्होंने पैदल चलते हुए प्रत्येक घरों व दुकानों में जाकर सभी लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की।
इस दौरान स्थानीय जय स्तंभ चौक पर एक सभा का आयोजन किया गया, जिसे संबोधित करते हुए श्रीमती नंद ने कहा कि जिस प्रकार सरायपाली की जनता ने विधानसभा चुनाव के समय उनपर विश्वास जताते हुए अपना आशीर्वाद दिया, उसी प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को भी अपना आशीर्वाद देने की अपील की। उन्होंने प्रत्याशी श्री साहू को भी अत्यंत सरल व्यक्ति बताते हुए कहा कि कोई भी अपने किसी भी समस्या के लिए उनसे बिना किसी झिझक के सीधे ही फोन पर संपर्क कर सकते हैं।
मुकेश का प्रचार अभियान उफान पर
लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश अग्रवाल के समर्थन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एक जुट होकर गांव गांव में घर घर दस्तक देकर लोगों को वायदों से अवगत करा रहे हैं।इसी कड़ी में नगर में विशाल जन आशीर्वाद यात्रा भी निकाली गई । जहां व्यापारीयों ने जगह-जगह स्वागत किए गए।प्रत्याशी मुकेश अग्रवाल ने कहा कि यदि वे चुनाव जीतते हैं तो किसानों व आमजनों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी आदि आवश्यक वस्तुएँ नि:शुल्क हो, साथ ही रोजगार के अवसर भी अधिक से अधिक बढ़े, इसका वे पूरा प्रयास करेंगे। इसके अलावा व्यवसायियों के हितों के लिए भी वे अपनी आवाज उठायेंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि वे आज 24 वर्षों से किसानों व व्यापारियों के हित से जुड़े हुए हैं, जिसे देखते हुए उन्हें विश्वास है कि एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोकसभा क्षेत्र की जनता उनका साथ जरूर देगी।