NOW HINDUSTAN कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत मड़वारानी के ग्राम जर्वे में एक युवक का शव फांसी के फंदे में लटकते मिला हैं। इस घटना से वैवाहिक समारोह वाले घर में मातम पसर गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग 24 किलोमीटर दूर जर्वे मड़वारानी क्षेत्र की यह घटना है। यहां पर पटेल परिवार में वैवाहिक समारोह आयोजित था, इसके लिए तैयारी हो रही थी। बताया जा रहा हैं की घर से भाई की बारात जानी थी और दूसरे दिन बहन की बारात बाहर से आनी थी। इस घटना की सूचना उरगा थाना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्यवाही पूरी की।