पंप हाउस क्षेत्र में एक युवक की लाश बेडरूम में फांसी के फंदे पर लटकी मिली,जांच जारी …..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN  कोरबा जिले के पंप हाउस क्षेत्र में एक युवक की लाश बेडरूम में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। बताया जा रहा है कि युवक की मृत्यु से पहले उसने किसी से बातचीत की है। उसके कान में हेडफोन लगा हुआ था, वहीं बिस्तर पर मोबाइल गिरा हुआ था।
जानकारी के मुताबिक, युवक का शव उसके ही घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है कि युवक के माता-पिता किसी शादी कार्यक्रम में बाहर गए हुए थे। जब युवक के माता-पिता वापस आए और घर पहुंचने पर दरवाजा खटखटाया। तब काफी समय बीत जाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला।
दरवाजा नहीं खुलने पर माता-पिता को अनहोनी होने की आशंका हुई। तब घर के पीछे से जाकर देखा तो पीछे का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर आने पर युवक को बेडरूम में फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा गया। इसके बाद सभी को इसकी जानकारी दी।
सीएसईबी चौकी पुलिस भी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और युवक को फांसी के फंदे से उतार पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। सीएसईबी चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीएसईबी चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मोबाइल फोन को जब्त कर जांच के लिए भेजा है।

Share this Article