कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव बी.पी. पति ने एसईसीएल गेवरा और दीपक मेगा परियोजना का किया दौरा….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा जिले में 24 मई को कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव बी.पी. पति ने एसईसीएल निदेशक तकनीकी एस.एन. कापरी के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल के गेवरा और दीपका मेगा परियोजना का दौरा किया।
सर्वप्रथम संयुक्त सचिव बी.पी. पति ने गेवरा मेगा परियोजना का दौरा किया जहां वह कोल फेस पर पहुंच खनन और ओबी संचालन का जायजा लिया। साइलो से कोयला लोडिंग सहित कोयला प्रेषण की समीक्षा करी। श्री पति द्वारा डीएवी विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को संबोधित कर सम्मानित किया। बी.पी. पति द्वारा डी.टी. (ओ) एस.एन. कापरी के साथ पौधरोपण भी किया गया।
उसके पश्चात संयुक्त सचिव बी.पी. पति दीपका खदान पहुंचे जहां उन्होंने टीआरएस में कोयला कुचलने के साथ खनन कार्यों की समीक्षा कर रेल साइडिंग, एनटीपीसी सीलो सर्किट साइट का दौरा किया और प्रेषण गतिविधियों का निरीक्षण किया। उत्पादन-उत्पादकता बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।भ्रमण के दौरान क्षेत्र महाप्रबंधक गेवरा, एस.के. मोहंती क्षेत्र महाप्रबंधक दीपका क्षेत्र, अमित सक्सेना उनके साथ रहे।

 

Share this Article

You cannot copy content of this page