सतर्कता विभाग की टीम ने गेवरा, कुसमुंडा, कोरबा क्षेत्र पहुंच मानसून की तैयारियों का लिया जायजा…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN korba एसईसीएल सतर्कता विभाग की टीम द्वारा गेवरा, कुसमुंडा, कोरबा एवं चिरमिरी क्षेत्रों का दौरा किया गया। सीवीओ जयंत कुमार खमारी के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय दौरे पर गयी इस टीम द्वारा गेवरा, कुसमुंडा एवं कोरबा क्षेत्र की मानिकपुर एवं चिरमिरी ओसी खदान में आगामी मानसून को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार टीम द्वारा मानसून की शुरुआत से पहले ही सड़कों और प्रेषण बिंदुओं के खराब रखरखाव के कारण प्रेषण में किसी भी समस्या की संभावना से बचने के लिए हॉल रोड और कोयला परिवहन सड़कों की स्थिति का निरीक्षण किया गया साथ ही सड़कों की वर्तमान गुणवत्ता की जांच हेतु सैंपल भी लिया गया। टीम ने हॉल रोड/कोयला परिवहन सड़क और प्रेषण बिंदुओं के रखरखाव से संबंधित चल रहे सभी अनुबंधों की भी जांच की एवं वर्तमान में चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया।

सतर्कता विभाग की टीम की इस पहल से आगामी मानसून की तैयारियों में पारदर्शिता एवं बेहतर कार्यान्वयन में मदद मिल रही है जिससे मानसून के दौरान भी खदान का सुचारु रूप से संचालन एवं कोयले का प्रेषण सुनिश्चित हो सकेगा।

Share this Article

You cannot copy content of this page