जरूरतमंदों को झांसे में फंसाकर सूदखोरी करने वाला इरफान गिरफ्तार , बड़ी संख्या में एटीएम,पासबुक सहित अन्य बैंकिंग दस्तावेज जब्त …..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN korba  सूदखोर इरफ़ान उर्फ़ मोनू कुरैशी से भारी मात्रा में एटीएम, चेक बुक और पासबुक अन्य दस्तावेज पुलिस ने किया जब्त पुलिस ने की बड़ी करवाई,कुछ दिन पहले ही जमानत में छूटकर दे रहा था फिर से करतूतों को अंजाम…

जिले के एसपी सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देश पर मानिकपुर चौकी प्रभारी और पुलिस की टीम ने सूदखोर इरफ़ान उर्फ़ मोनू कुरैशी के बिलासपुर आवास में दबिश देकर सूदखोर के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में सूदखोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई । जहां उसके पास से भारी मात्रा में एटीएम पासबुक और चेक बुक के अलावा अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं

जिले के CSEB.MANIKPUR. KUSMUNDA थाना क्षेत्र अंतर्गत सूदखोरी का गढ़ माने जाने वाले इस अंचल में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की टीम ने सूदखोर को उसके घर से पकड़ा। सूदखोर के पास से भारी मात्रा में पासबुक, चेक बुक, एटीएम शपथ पत्र दस्तावेज पुलिस के हाथ लगे हैं। आरोपी सूदखोर इरफ़ान उर्फ़ मोनू कुरैशी को गिरफ्तार कर कोरबा लाया गया है पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि 27 माई को  अप्पू गार्डन के पास रहने वाले गजानन राठौर और सीएसईबी कॉलोनी में रहने वाले विशाल दास से शिकायत  मिली थी कि कोरबा निवासी सूदखोर इरफ़ान उर्फ़ मोनू कुरैशी वर्तमान बिलासपुर के द्वारा भोले भाले लोगों को ब्याज में पैसा देकर उनसे भारी भरकम राशि वसूल की जाती है। इतना ही नहीं उनके बैंक की पास बुक, एटीएम और कोरे चेक पर हस्ताक्षर करा कर रख लिया जाता है जिसमें से बाद में से राशि आहरित कर ली जाती है। और इस शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया और सूदखोर के बिलासपुर निवास में दबिश दी गई और सूदखोर को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि जिस सूदखोर को गिरफ्तार किया गया है उसके के खिलाफ दो अलग अलग मामले में धारा…Crime no 303-24 384 ipc, 3 4 कर्जा एक्ट

Crime no 304-24, 384, 386, 388 ipc 3 4 कर्जा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज न्यायालय में पेश किया गया है।

 

इस करवाई में मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू स्टाफ अवधेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि इरफान उर्फ़ मोनू कुरैशी के चंगुल में फंसे जो भी लोग होंगे वह संबंधित थाना चौकी पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराए।

Share this Article

You cannot copy content of this page