भीषण गर्मी को लेकर नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय एवं मौसम विभाग का अलर्ट के बावजूद भी प्राथमिक शिक्षकों का FLN प्रशिक्षण जारी रखने का औचित्य अब्यवहारिक – ओमप्रकाश बघेल

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
4 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा/रायपुर– शिक्षक को किसी भी मौसम में फर्क नहीं पड़ता शायद छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग का मानना है, वर्तमान समय में आग बरसाती पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय एवं मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर बताया है कि सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 तक कोई भी व्यक्ति बाहर खुले आसमान के नीचे नहीं निकलेगा क्योंकि मौसम विभाग ने यह बताया है कि तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से 55 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए FLN प्रशिक्षण जारी रखने का अलर्ट जारी कर दिया है जिसके तहत 2 जून से 5 जून 2024 तक प्रत्येक शिक्षक के लिए ढाई ढाई घंटे ऑनलाइन मोबाइल से प्रशिक्षण लिए जाएंगे संख्या अधिक होने की स्थिति में ढाई घंटे सुबह एवं ढाई घंटे शाम को मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रशिक्षण जारी रखा जाएगा।

ऑनलाइन प्रशिक्षण के बाद 7 जून 2024 से 10 जून 2024 तक अलग अलग जिले, जोन मे अलग अलग तिथि पर प्राथमिक शिक्षकों एवं SCRT द्वारा CAC का ऑफलाइन प्रशिक्षण लिए जाएंगे नौतपा की इस आग बरसाती भीषण गर्मी में शिक्षक अपनी बाइक में प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण स्थल तक जाएंगे। उक्त माहौल में एक ओर नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा यह भी अलर्ट जारी किया गया है कि भीषण गर्मी में मोबाइल के अधिक उपयोग से मोबाइल फटने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, एक ओर मोबाइल का उपयोग कम करने की हिदायत दिए जा रहे हैं और एक ओर छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिए जाने का आदेश जारी किए जा रहे हैं।

FLN के ऑनलाइन प्रशिक्षण में शिक्षकों के द्वारा पांच-पांच घंटे तक मोबाइल का उपयोग किया जाना नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय एवं मौसम विभाग द्वारा दिए गए सावधानी एवं गाइडलाइन ( अलर्ट) को दरकिनार किए जा रहे हैं।छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कोरबा के प्रवक्ता ओमप्रकाश बघेल तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ बिलासपुर संभाग के संभागीय अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ के प्रांतीय महासचिव मोहन लहरी द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय एवं मौसम विभाग द्वारा जारी सावधानी को दरकिनार कर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षकों का FLN प्रशिक्षण मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन रखा जाना विवेकहीन एवं अब्यवहारिक प्रतीत होता है । छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रकार की शिक्षकों के लिए जारी कोई भी प्रशिक्षण को तत्काल स्थगित कर दिया जाना उचित होगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ प्रदेश के आम नागरिकों से अपेक्षा करती है कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए बाहर निकलने से बचें साथ ही दही, मट्ठा बेल का जूस आदि ठंडे पेय पदार्थ का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करने का प्रयास करें।

Share this Article

You cannot copy content of this page