वन कर्मी बीट गार्ड कमलेश के घर हुई चोरी के मामले में हुआ खुलासा,दोस्त ही निकला चोर …..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN korba

सायबर सेल कोरबा एवं सिविल लाइन रामपुर की संयुक्त कार्यवाही में चोरी के मामले में चोर को किया गिरफ्तार।

वन कर्मी का दोस्त ही निकला उसके घर के चोरी का आरोपी।

चोरी गए साढ़े सात लाख रुपए को पुलिस ने आरोपी के कब्जे से किया बरामद।

वन कर्मी बीट गार्ड  कमलेश कुमार पिता मोहनलाल कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी वन परिसर कॉलोनी कोसाबाडी कोरबा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28-29.05.24 के दरमियानी रात्रि को मेरे क्वार्टर का ताला तोड़कर घर में रखें नगदी रकम 10 लाख रुपए को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गए हैं। यह रकम उसने कार खरीदने के लिए जमा किया था । प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 320/2024 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान तथा डीएसपी प्रतीभा मरकाम के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सिविल लाइन रामपुर उप निरीक्षक सुमन पोया एवं सायबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी के नेतृत्व में थाना एवं सायबर सेल की एक संयुक्त टीम बनाकर मामले की विवेचना एवं घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज को टीम के द्वारा खंगाला गया। पुलिस को सूचना मिली कि देवाशीष राय उस रात प्रार्थी का तबीयत खराब होने पर उसे घर से अस्पताल ले गया था। देवाशीष राय से कड़ाई से पूछने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया एवं चोरी किए रकम को पुलिस ने उसके कब्जे से बरामद किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत का पाये जाने पर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

 

 

 

Share this Article

You cannot copy content of this page