लोकसभा चुनाव मतगणना हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था , 500 पुलिस बल रहेंगे तैनात , प्रमुख चौक चौराहे में भी लगायी गई पुलिस की ड्यूटी , अलसुबह 5 से रात्रि 11 बजे तक रहेगा यातायात डाइवर्ट…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN  कोरबा जिला में 04 जून को लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतगणना आईटी कॉलेज झगरहा में किया जाना है, जिसके लिये कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर शांतिपूर्ण मतगणना कराये जाने के उद्देश्य से त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। त्रिस्तरीय सुरक्षा के अंतर्गत आउटर कार्डन में जिला पुलिस बल, मध्य कार्डन में नगर सैनिक व वन कर्मी और इनर कार्डन में केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल को लगाया जाएगा। जिसमें सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी और कर्मचारी, यातायात बल, नगर सैनिक व वन कर्मी मिलाकर 500 से ज़्यादा अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है।

पुलिस के द्वारा एक यातायात डाइवर्ट मैप भी जारी किया गया है जिसमें बताया गया है की आई टी कॉलेज मार्ग में बडी गाडी सुबह 05 बजे से रात 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगी। जिसके लिये डायवर्सन पॉइंट बनाया गया हैं।

# डायवर्सन पॉइंट
* नकटीखार से दादर रोड, सुभाष चौक की ओर
* झगरहा तिरहा से कोरकोमा, गोढ़ी रोड, उरगा की ओर
* रिसदी चौक से सीएसईबी चौक, राताखार से सर्वंमंगला की ओर
* उरगा चौक से तरदा तिराहा से सर्वमंगला होते हुए कुसमुण्डा, बालको की ओर
* बरमपुर से सीतामढ़ी होते हुए कुसमुण्डा, कटघोरा की ओर

# पार्किंग पॉइंट
* रिसदी चौक के पास
* झगरहा चौक के पास
* आईटी कॉलेज तिराहा के पास
* नकटीखार तिराहा के पास
* भालू सटका के पास
* आईटी कॉलेज के अंदर

Share this Article

You cannot copy content of this page