कोरबा पुलिस ने वर्ल्ड कप शुरू होते ही 06 कथित सटोरियों पर कसा शिकंजा….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
5 Min Read

NOW HINDUSTAN  कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र कुमार मीना एवं कोरबा पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी सायबर सेल को आईपीएल क्रिकेट मैच 2024 के सीजन में वर्ड कप क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खेलने/खिलाने वालों एवं इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में थाना बालको के अपराध क्रमांक 286/24 धारा छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, 8 एवं 66 (सी) आईटी एक्ट के प्रकरण में एंटी सायबर सेल तथा थाना बालको पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सूचना मिली कि निवासी गांधी चौक कोरबा लोगों से ऑनलाइन वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में सट्टे का दावा लगाने के लिए लोगों से पैसा लेकर उनके दांव लगवा रहा है। पुलिस टीम के द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर कथित आरोपी गांधी चौक कोरबा थाना कोतवाली कोरबा को पकडा गया, उसके कब्जे से मोबाइल फोन मिला। कथित आरोपी द्वारा अवैध रूप से मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में सट्टा खेलने एवं खिलाना मिला। उसके मोबाइल में कई बैंकों के खाते से पैसे का लेनदेन करने के साक्ष्य मिले उससे इस संबंध में पूछा गया तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में सट्टा खिलवाना स्वीकार किया।

साइबर सेल टीम के द्वारा आरोपी के बैंक खातों का बारीकी से अध्ययन किया गया जिस पर उसके द्वारा कई अलग-अलग बैंक खातों में लगभग 5 करोड रुपए का ट्रांजैक्शन मिला। गिरफ्तार सटोरियों से पूछताछ एवं ऑर्गनाईजेशनल इनपुट में पाया गया कि उनके अन्य साथी चांपा में बैठकर कृष्णा बुक पैनल के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे है।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र कुमार मीना के मार्गदर्शन में टीम का बनाकर जांजगीर-चांपा रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा चांपा पहुंच कर सटोरियों की पतासाजी करते हुए सटोरियों को लोकेट किया गया। जो कि चांपा के न्यू शकर नगर के किराये के मकान नं. 269 मे रहकर सट्टा खिला रहे थे। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उसी मकान की रेकी कर रहे थे तथा प्रत्येक व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे थे, पूरे लोगों की उपस्थिति होते ही मकान में रेड कार्यवाही की गयी। रेड कार्यवाही के दौरान मकान में कुल 05 व्यक्ति उपस्थित थे, जो लैपटॉप एवं मोबाईल फोन से सेटअप तैयार कर ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे।

उनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के दौरान कृष्णा बुक LIVEBOOK1.COM तथा PEACHEXH.COM पैनल के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का संचालन स्वीकार किया। जिस पर सभी 06 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप 01 नग एवं मोबाईल फोन 14 नग 02 नग मोटर सायकल, एक्टिवा, स्कुटी, एवं टीव्हीएस स्पोर्टस जप्त किया गया। 02 नग विभिन्न बैंकों के चेक एवं 05 नग एटीएम कार्ड जप्त कर साइबर सेल के द्वारा उसमें जांच की जा रही हैं। जांच के दौरान अलग-अलग बैंकों के कुल 21 खातों को होल्ड/फ्रीज कराया गया। उन बैंक खातों में लगभग 05 करोड से अधिक का लेनदेन होना पाया गया है एवं इसमें आगे भी विवेचना जारी है। प्राप्त बैंक खातों को साइबर सेल के माध्यम से डेबिट फ्रिज कराया गया जिन बैंक खातों मे लगभग 19 लाख रूपये होल्ड कराया गया है।

उनके विरूद्ध थाना बालको में अपराध 286/24 छ.ग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 07,08 एव 66 (सी) आई.टी. एक्ट का अपराध जाकर विवेचना की जा रहीं है।

उपरोक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र कुमार मीना थाना बालको प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह, सउनि धनजय सिंह जाटवर, प्र.आर. राजनरायण सिंह, सायबर सेल से प्रभारी सउनि. अजय सोनवानी, प्र.आर. गुनाराम सिन्हा, चंद्रशेखर पांडे, राजेश कुमार, आर. प्रशांत सिंह, रवि चौबे, विरकेश्वर प्रताप सिंह, डेमन ओगरे, रितेश शर्मा आलोक टोप्पो, सुशील यादव, म.आर. रेनू टोप्पो आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

Share this Article

You cannot copy content of this page