जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का होगा आयोजन, 27 जुलाई से 10 अगस्त तक नगर पालिक निगम कोरबा के वार्डो में निर्धारित तिथियों पर लगेंगे शिविर……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
5 Min Read
IMG-20240814-WA0662
IMG-20240814-WA0663
IMG-20240814-WA0658
IMG-20240814-WA0654
IMG-20240814-WA0656
IMG-20240814-WA0649
IMG-20240814-WA0652

NOW HINDUSTAN korba. राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा, वार्डो में निर्धारित तिथियों में शिविर आयोजित होंगे तथा प्राप्त शिकायतों व समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा। आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने इस संबंध में आदेश जारी कर वार्डो में शिविरों के आयोजन हेतु अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती की है तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वार्डो में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं।

IMG-20240814-WA0650
IMG-20240814-WA0657
IMG-20240814-WA0660
IMG-20240814-WA0653
IMG-20240814-WA0664
IMG-20240814-WA0655
IMG-20240814-WA0665

पखवाड़ा आयोजन के दौरान नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञाप्तियॉं, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार आदि के साथ-साथ नल लिकेज, नलों में पानी न आना, नाले-नालियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाईट का बंद रहना आदि आमजन की दिन प्रतिदिन की समस्याओं का निराकरण शीघ्रता से किया जाएगा।

Pपखवाड़ा आयोजन हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 जुलाई को वार्ड क्र. 10 नहर रोड सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस पानी टंकी सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 28 क्षमता विकास भवन दशहरा मैदान आरपीनगर, वार्ड क्र. 24 दशहरा मैदान एमपीनगर, वार्ड क्र. 35 हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 43 मंगल भवन दर्री व वार्ड क्र. 54 सर्वमंगला नगर दुरपा छोटे दशहरा मैदान सामुदायिक भवन में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार 29 जुलाई को वार्ड क्र. 12 मेन रोड सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 16 चारपारा कोहड़िया सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 18 पथर्रीपारा सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 23 पं.रविशंकर शुक्लनगर जोन आफिस, वार्ड क्र. 34 चेकपोस्ट सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 51 कबीर भवन पटेलनगर दर्री, वार्ड क्र. 56 पंखादफाई रेलवे लाईन के पास शिविर आयोजित होंगे। 30 जुलाई को वार्ड क्र. 05 इतवारी बाजार सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 13 टैगोर उद्यान सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 19 जुनियर क्लब सीएसईबी, वार्ड क्र. 25 आदिवासी शक्तिपीठ बुधवारी, वार्ड क्र. 38 मंगल भवन जोन आफिस के पास, वार्ड क्र. 45 राजीवनगर सामुदायिक मंच, वार्ड क्र. 57 आनंदनगर मेन रोड सामुदायिक भवन में शिविर लगाए जाएंगें। 31 जुलाई को वार्ड क्र. 06 इतवारी बाजार सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 03 राताखार टावर चौक सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 20 सामुदायिक भवन उप स्वास्थ्य केन्द्र के पास, वार्ड क्र. 26 सामुदायिक भवन दशहरा मैदान, वार्ड क्र. 37 इंदरा मार्केट सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 46 नवधा पण्डाल अयोध्यापुरी, वार्ड क्र. 58 इमलीछापर चौक पार्षद घर के पास सामुदायिक भवन में शिविर लगाए जाएंगे। 01 अगस्त को वार्ड क्र. 07 सीतामणी मेन रोड सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 15 ढोढ़ीपारा शापिंग सेंटर के पास सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 21 सामुदायिक भवन दशहरा मैदान बुधवारी, वार्ड क्र. 27 दुर्गा पण्डाल एसबीएस कालोनी, वार्ड क्र. 36 बालको जोन आफिस के पास मंगल भवन, वार्ड क्र. 47 सामुदायिक भवन जमनीपाली, वार्ड क्र. 59 विकासनगर के पास मंगल भवन में शिविर लगाए जाएंगे। 02 अगस्त को वार्ड क्र. 08 इमलीडुग्गू तालाब के पास सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 02 तुलसीनगर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 22 मनोरंजनगृह निगम कालोनी, वार्ड क्र. 30 कल्याण मंडप मानिकपुर बाजार के पास, वार्ड क्र. 39 कैलाशनगर राम मंदिर के पास सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 48 इंदिरा नगर शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन में शिविर लगाए जाएंगे। 03 अगस्त को वार्ड क्र. 09 भिलाईखुर्द क्र. 01 सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 17 सामुदायिक भवन पथर्रीपारा, वार्ड क्र. 40 नेहरूनगर उप स्वास्थ्य केन्द्र के सामने सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 49 सामुदायिक भवन लाटा में शिविर लगाए जाएंगे। 05 अगस्त को वार्ड क्र. 01 दलिया गोदाम, वार्ड क्र. 29 सामुदायिक भवन पोड़ीबहार, वार्ड क्र. 41 कांजी हाउस, वार्ड क्र. 50 प्रेमनगर सामुदायिक शेड में शिविर लगाए जाएंगे। 06 अगस्त को वार्ड क्र. 11 जोन कार्यालय नगर पालिक निगम कोरबा, वार्ड क्र. 31 कौनिजिया राठौर समाज भवन, वार्ड क्र. 42 शिवनगर नवधा पण्डाल,

वार्ड क्र. 44 रामनगर सामुदायिक भवन में शिविर लगाए जाएंगे। 07 अगस्त को वार्ड क्र. 04 केएन कालेज के सामने सामुदायिक शेड, वार्ड क्र. 32 ओम फ्लेट के सामने सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 52 सामुदायिक भवन फर्टीलाईजर में शिविर लगाए जाएंगे। 08 अगस्त को वार्ड क्र. 33 रामपुर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 53 सतनाम भवन शिविर लगाए जाएंगे। 09 अगस्त को वार्ड क्र. 55 रामायण पण्डाल बलगी में शिविर लगाए जाएंगे।

IMG-20240814-WA0666
IMG-20240814-WA0668
IMG-20240814-WA0661
IMG-20240814-WA0667
IMG-20240814-WA0659
IMG-20240814-WA0673
IMG-20240814-WA0671
IMG-20240814-WA0669
IMG-20240814-WA0651
IMG-20240814-WA0670
IMG-20240814-WA0674
IMG-20240814-WA0672
Share this Article

You cannot copy content of this page